चान्दन/बांका। दीपावली को लेकर भारी मात्रा में बन रही मिठाई में मिलावट रोकने के लिए गुरुवार को एसडीएम बांका के निर्देश पर बीडिओ राकेश कुमार ने चांदन प्रखंड के मिठाई दुकानों को जांच करते हुए सख्त निर्देश दिया गया कि, किसी भी प्रकार की मिठाई में मिलावट नहीं करेंगे पकड़े जाने पर कानूनी करवाई करने की बात कही, जिससे मिलावट करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया। बीडिओ ने कहा दीपावली के दौरान मिठाई में मिलावट की अधिक गुंजाइश होती है लिहाजा दीपावली को देखते हुए यह कार्रवाई की गई है।
वहीं दीपावली में पटाखा बेचने वाले दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया गया की, बिना लाइसेंस के कोई दुकानदार पटाखा नहीं बेचेंगे पकड़े जाने पर उनके ऊपर भी सख्त कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।
