परिवारिक कलह में एक महिला ने कीटनाशक दवाई पीकर अपनी जीवन लीला की समाप्त

चान्दन/बांका/ आनंदपुर ओपी थाना क्षेत्र के असुढ़ा पंचायत के वार्ड नंबर 6 बरमसिया गांव में एक 27 वर्षीय महिला ने पति से झगड़ा कर जहर पीकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेने की बात प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार मृतिका गुंजन देवी पति मुकेश रजक के बीच बीते रविवार को किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। बढ़ते विवाद को लेकर मृतिका गुंजन देवी ने कीटनाशक दवाई पी लिया। कीटनाशक दवाई पीने की जानकारी मिलते ही पति मुकेश रजक आदि परिजन ने आननफानन मेंं इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चांदन पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने महिला की गंभीर स्थिति देखते हुए सदर अस्पताल देवघर रेफर कर दिया। जहां ईलाज के दौरान मौत हो गई। देवघर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर एम्बुलेंस द्वारा बरमसिया गांव पहुंचा कर स्वजनों को सुपुर्द कर दिया। जिसे सोमवार देर शाम को अंतिम संस्कार कर दिया। इधर पत्नी कि मौत पर पति मुकेश रजक पिता बिनोद रजक व मां के अलावा इनके तीन बच्चे आदि परिजन रो रो कर बुरा हाल है। इस बाबत आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया की पिड़ित पक्ष द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं है। देवघर पुलिस के समक्ष दिए गए बयान के अनुसार आवेदन प्राप्त होने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। घटना को गांव में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है। वहीं आंनदपुर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now