बिहार में आसमानी कहर, वज्रपात से हुई गाय की मौत

चान्दन/बांका, चांदन प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी वार ने पंचायत अंतर्गत गेजोरायडीह गांव में बीते रात्रि करीब 9:00 बजे हल्की बारिश में आसमान से गिरे बज्रपात के कारण एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक मवेशी रस्सी तोड़कर भागने में बच गई। बीते रात्रि शनिवार को हल्की बारिश एवं अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली गिर गई जिससे घर के बाहर बंधे दो मवेशी में एक मवेशी की मौत हो गई। बिहार में बिजली गिरने का सिलसिला जारी है मौसम विज्ञान एवं सरकार भी बिहार निवासियों को सतर्क रहने के लिए आगाह किया है लेकिन इस तरह का घटना से बचने के लिए गांव- कस्बे में पूरी साधन नहीं होने के कारण हमेशा वज्रपात की चपेट में आने से ग्रामीणों एवं मवेशियों की मौत हो रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजली गिरने की घटना से चांदन प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी बारने गेजोरायडीह गांव के मिश्री राय की मवेशी थे। रात में शोरगुल होने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे सभी ने गाय को हिला-डोला के देखा तो गाय मर चुकी थी। जिससे मिश्री राय एवं उसके परिवारों में बहुत बड़ी दुख का पहाड़ टूट गया एवं मिश्री राय एवं उसके पत्नी काफी रोने लगी एवं सरकार से मुआवजे को लेकर चांदन अंचलाधिकारी से गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि हम एक गरीब किसान हैं जो काफी मेहनत मजदूरी करने के बाद हमारा परिवार चलता है जो इस दुख की घड़ी में सरकार से हमें मदद की आवश्यकता है और बढ़ती महंगाई से भी हम लोग काफी परेशान हैं। इस बार धान की फसल भी अच्छी नहीं हुई है अब हम लोग का गुजारा भगवान भरोसे ही है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now