बांका में एक छात्र को अगवा कर निर्मम हत्या

बांका: रजौन थाना क्षेत्र के परधड़ी-लकड़ा पंचायत अंतर्गत झिटका गांव में एक 16 वर्षीय छात्र को अपहरण के बाद धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दिया। जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। रजौन थाना क्षेत्र के झिटका बहियार के पास छात्र का शव बरामद हुआ है। मृतक का पहचान झिटका गांव निवासी भोपाल यादव का 16 वर्षीय पुत्र के रूप में हुआ। वहीं एक अन्य अर्जुन यादव का पुत्र रोहित कुमार किसी तरह जान बचाकर अपराधियों के चुंगल से निकल कर घर पहुंचा। जिसमें रोहित कुमार भी गंभीर रूप से जख्मी है कुछ बता नहीं पा रहा है। घटना की सूचना पर रजौन सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर वकील प्रसाद यादव, बांका, रजौन थाना पुलिस जांच में जुट गई है। इस संदर्भ में पुलिस इंस्पेक्टर वकील प्रसाद यादव ने बताया कि हत्या के कारणों का पुलिस द्वारा हर एंगल से जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं मृतक के चचेरे भाई रोहित कुमार से हर बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है अपराधी किसी भी सूरत में बच नहीं सकता।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now