स्कूल से आ रहे एक छात्र वज्रपात की चपेट में आने से हुई मौत

चान्दन/बांका, आनंदपुर ओपी थाना अंतर्गत दक्षिणी बारने पंचायत के विनोद यादव का एकलौता पुत्र हरीश कुमार वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरीश कुमार प्रोन्नत मध्य विद्यालय जोकटाहा स्कुल गया था, जो मंगलवार को स्कूल छुट्टी होने के बाद हरीश कुमार अपने घर आ रहा थे इसी बीच झमाझम हो रही बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के छांव में रुक गया। इसी बीच आसमान से गिरे वज्रपात के चपेट में आने से युवक मूर्छित हो गया। जिसकी सूचना पर परिजनों ने आनन-फानन में ओटो से इलाज हेतु कटोरिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक डॉ०एस०डी० मंडल ने मृत घोषित कर दिया है। युवक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। माता पिता का रो-रो कर बुरा हाल हैl पुत्र की मौत हो जाने से माता पिता एवं परिजन सदमे में है। घटना कि जानकारी पर चांदन सिओ प्रशांत शांडिल्य ने फिलहाल मृतक के परिजन को हर संभव आपदा प्रबन्धन द्वारा सहयोग दिलाने की बात कही गई है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now