बांका ,भागलपुर रेलवे के मुरहरा रेलवे स्टेशन के के पास गोरवा रेलवे क्रोसिंग पार करने के क्रम में सोमवार को एक ही परिवार के तीन जनों के साथ हुई हादसा। शव की पहचान बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत कमलपुर गांव निवासी संजय झा उम्र 50 वर्ष, पत्नी वंदनाद झा और दो साल की एक बच्ची परी कुमारी के रुप में हुई है। घटना भागलपुर-पैसेंजर लोकल ट्रेन से कटने से हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ गई।जानकारी के अनुसार मृतक संजय का एक पुत्र करण झा शराब मामले में बांका जेल में बंद है। उसी से मिलने के लिए संजय झाअपनी पत्नी व नतनी के साथ बाइक से जा रहे थे। रीगा के पास रेल पटरी पार करने के क्रम में बाइक पटरी में फंस जाने से बांका की ओर से आ रही पैसेंजर ट्रेन से हादसे के शिकार हो गए और घटनास्थल पर ही तीनों का मौत हो गया। उस समय वर्षा होने के कारण मौके पर लोग देर से पहुंचे लेकिन लोगों के पहुंचने के बाद शव की पहचान हो पाई। एक साथ तीन-तीन लोगों की मौत से कमलपुर गांव में मातम था गया है। घटना की खबर मिलते ही बांका एवं बाराहाट थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर सबको अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। ग्रामीणों ने बताया रेलवे का अनाधिकृत रुप से उक्त क्रासिंग के पास पहले भी घटना हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
